आदिवासी युवती का बलात्कार कर घोंटा गला, 24 घंटे के भीतर पकड़ाया आरोपी

आदिवासी युवती का बलात्कार कर घोंटा गला, 24 घंटे के भीतर पकड़ाया आरोपी

Nov 30, 2024 - 12:04
 0  21
आदिवासी युवती का बलात्कार कर घोंटा गला, 24 घंटे के भीतर पकड़ाया आरोपी

 सिवनी|संकल्पित न्याय आज जिला मुख्यालय स्थित पुलिस कंट्रोल रूम मे पुलिस अधीक्षक सिवनी के द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि महिला की निर्दयी हत्या करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जीडी शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक पूजा पांडे के नेतृत्व मे थाना प्रभारी डूंडासिवनी किशोर वामनकर द्वारा टीम गठित कर महिला की निर्मम हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने मे मिली बडी सफलता ।साथ ही थाना डूण्डासिवनी मे दिनांक 27/11/2024 की सुबह करीबन 08.30 बजे सूचना मिली कि एक अज्ञात महिला का शव निर्वस्त्र अवस्था मे जनता नगर ड्रीमलैण्ड सिटी के गेट के सामने राजा मुवीन के घर के पीछे खाली प्लाट मे एक कबाड डम्फर से बंधा पडा हुआ है, सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर घटना स्थल पर पहुंचे जहाँ एफ.एस.एल.टीम, फिंगरप्रिंट एवं डांग स्काट को बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया जाकर मृतिका की पहचान हेतु पूछताछ की गयी जो अज्ञात महिला का शव शिवानी उइके उर्फ ठुल्लन पिता धनाराम उइके उम्र 20 साल निवासी ग्राम टपरा मोहल्ला के रूप मे पहचान होने पर अपराध क्र. 538/2024 धारा 103 (1) बी.एन.एस. का कायम कर विवेचना मे लिया गया। वरिष्ट अधिकारियो के निर्देशन में अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु गठित टीम द्वारा घटना स्थल पर मिले साक्ष्यो, पूछताछ मे प्राप्त जानकारी के आधार पर निरन्तर अज्ञात आरोपी की तलाश की गई जो गठित टीम द्वारा आरोपी को घटना के 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया गया आरोपी द्वारा महिला की हत्या करना स्वीकार किया गया। हत्या कारित करने का कारण पूछने पर आरोपी द्वारा बताया गया कि आरोपी और मृतिका पूर्व से परिचित थे दिनांक 26/11/2024 की दोपहर मे 12-01 बजे दोनो रेल्वे स्टेशन के पास मिले और उसके बाद घटना स्थल पर जाकर दोने ने साथ मे शराब का नशा किया और दोनो वही पर सो गए उसके बाद शाम को करीब 06.00 बजे फिर से दोनो ने शराब का सेवन किया और उसके बाद मुकेश आचरे ने शिवानी के साथ नशे कि हालत मे बलात्कार करने के बाद दोनो के बीच मे पैसे कि लेनदेने को लेकर वाद विवाद हुआ पूछने पर मुकेश आचरे ने बताया कि शिवानी इन्दौर जाने के लिए 15000/-रूपये मांग रही थी मना करने पर विवाद बढा और मुकेश ने शिवानी का गमचे से गला घोटकर पास मे पडे पत्थर से उसका सिर कुचल दिया और उसी अवस्था मे लेजाकर पास मे खडे कबाड डम्फर से बांध दिया और घटना स्थल से फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपीः- मुकेश आचरे पिता ईशेलाल आचरे उम्र 26 साल निवासी ग्राम नगझर (खारी) थाना वरघाट जिला सिवनी सराहनीय कार्यः- नगर पुलिस अधीक्षक पूजा पाण्डे, निरीक्षक किशोर वामनकर, उपनिरीक्षक अर्पित भैरम, उपनिरीक्षक दामिनी हेडाऊ, प्रआर. 366 शेखर बघेल, प्र.आर. 490 योगेश राजपूत, प्र. आर. 164 मनोज मरावी, म.प्र.आर.388 उमेश्वरी चौधरी, आर.520 विवेक बाथरे, 699 सीताराम जावरे, 01 अंशुमन राजपूत, 627 चन्द्रदीप हिवारे, 678 अखिलेश महोरे, सैनिक 184 मोहम्मद वकील खान, सायबर सेल सिवनी से सउनि देवेन्द्र जयसवाल, आर. अजय बघेल|

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow